RCB vs RR Playing 11, IPL 2020 : Yashasvi Jaiswal can replace Robin Uthappa| Oneindia Sports

2020-10-03 70

Royal Challengers Bangalore and Rajasthan Royals are all set to take on each other at the Sheikh Al Zayed Stadium in the IPL 2020. RCB and RR will be welcomed with hot weathers in Abu Dhabi. In this article, we shall bring to you the weather report and rain forecast of the match. So Abu Dhabi will have a temperature of around 34-33 degree Celsius at the start of the match. However, it would give a feel of 38 degrees and this means, the weather will not be kind to the players.

पहला डबल हेडर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों ही जीत दर्ज करना चाहेंगे, क्योंकि दोनों ही टीमों के नाम 2-2 जीत दर्ज हैं. आरसीबी ने पिछला मुकाबला मुंबई इंडिंयस के खिलाफ सुपर ओवर में जीता था. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आबुधाबी में खेला जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि आरसीबी की टीम और राजस्थान रॉयल्स का इस मैदान पर पहला ही मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों को इस सीजन इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है. ऐसे में पिच कंडिशन और टॉस जीतकर फील्डिंग या बैटिंग करने का फैसला, दोनों ही कप्तानों के लिए मुश्किल होने वाला है. पर ये दिलचस्प होने वाला है.

#IPL2020 #ViratKohli #RCBvsRR